Article

जीवन में प्रगति के लिए गणपति को चढ़ाएं पत्ते! (Worship Lord Ganesha with These Special Leaves)

प्रथम पूजा का अधिकार केवल गणेश जी का है, लम्बोदर भगवान को खुश करने के लिए भक्त जन दूर्वा, फल, फूल और लडडू तो चढ़ाते हैं लेकिन गणेश जी को केवल पत्तों से भी प्रसंन्न किया जा सकता है, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। शिव शंकर की ही तरह गणपति को भी प्रसन्न करना बहुत आसान है, जो भक्त उन्हें सच्ची श्रद्धा से पत्ते चढ़ाते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं गणपति पूरी करते हैं। लेकिन यहां इस बात का ध्यान अवश्य रखें की किसी खास मनोरथ को पूरा करने के लिए एक खास वृक्ष के पत्ते ही चढाने चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही वृक्ष के पत्तों के बारे में बातयेंगे जिससे आप गणेश जी को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं, और अपने किसी खास मनोरथ को पूर्ण कर सकते हैं -

बेलपत्र : गणपति को बेलपत्र चढाने से निः संतान  दम्पति को संतान की प्राप्ति होती है। पत्र चढ़ाते हुए  'उमापुत्राय नमः' का जाप करें।


भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

आक का पत्ता : धन और आर्थिक लाभ के लिए 'विनायकाय नमः' कहकर आक का पत्ता भगवान श्री गणेश  को चढ़ाएं।

धतूरे का पत्ता  : शत्रुओं को परास्त करने के लिए गजानन को अर्पित करें धतूरे का पत्ता और हरसूनवे नम:’ जपें।


सेम का पत्ता : कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए सेम का पत्ता लंबोदर भगवान को अर्पित करें और  'वक्रतुण्डाय नमः' जपें।

यह भी पढ़ें - कैसे एक मूषक बना गणेश जी का वाहन? 

बेर का पत्ता : किसी बीमारी से पीड़ित है या अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं तो 'लम्बोदराय नमः' कहकर बेर का पत्ता श्रीगणेश जी को अर्पित करें।


भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करे

तेजपत्ता : बहुगुण तेजपत्ता न केवल खाने को स्वादिष्ट बनाता है बल्कि पूजा में भी काम आता है। यश और सम्मान की प्राप्ती के लिए 'चतुर्होत्रे नमः' कहकर तेजपत्ता भगवान श्रीगणेश को चढ़ाएं।

केतकी का पत्ता : व्यवसाय में दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति के लिए 'सिद्धिविनायकाय नमः' कहकर केतकी का पत्ता विध्नेशवर भगवान श्री गणेश को अर्पित करें।


भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

कनेर का पत्ता : पढाई के बाद अच्छी नौकरी की तलाश है तो गणेश जी की शरण में जाएं। और बेहतर नौकरी पाने के लिए ' विकटाय नमः' कहकर कनेर का पत्ता श्रीगणेश जी को चढ़ाएं।

शमी का पत्ता : अगर शनि की नज़र से आप परेशान हैं तो शमी का पत्ता बप्पा को 'सुमुखाय नमः' बोलकर चढ़ाएं।


यह भी पढ़ें - न करें गणेश जी की पीठ का दर्शन, होगा बुरा प्रभाव !

अर्जुन का पत्ता : ह्रदय रोग से आराम पाने के लिए अर्जुन का पत्ता गणपति को अर्पित करें। और 'कपिलाय नमः' का जाप करें।


भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करे

कदली या केला : यश और कीर्ति की इच्छा रखने वालों को कदली अर्थात केले के पत्ते भगवान लम्बोदर को अर्पित करने चाहिए। और साथ में हेमतुंडाय नम:’ भी जपते रहें।

 

संबंधित लेख :​