यह हमारी मातृ भूमि संतों और मंदिरों की भूमि है यहाँ पर महात्मा और संतों का जन्म हुआ है इन व्यक्तियों ने अपने भक्ति भाव से न केवल ईश्वर की प्राप्ति की है बल्कि दूसरों का जीवन भी प्रकाश से भरा है नरसी मेहता ऐसे ही एक महान भक्त थे, नरसी मेहता का जन्म गुजरात राज्य में गिरपर्वत के पास जुनागढ़ नगर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था जब ये बहुत ही छोटे थे तब ही इनके माता पिता का देहांत हो गया था।
भक्त नरसी का बालपन :-
नरसी मेहता का पालन पोषण नरसी जी के बड़े भाई ने किया था नरसी मेहता को साधुओं की सेवा करने में बड़ा आनन्द आता था उन्हीं साधुओं की सेवा करते करते नरसी जी ने भी सत्संग में भगवान की भक्ति शुरू कर दी उनकी भाभी ने उनको कई बार इसके लिये ताने दिये नरसी मेहता का विवाह भी बहुत छोटी आयु में माणिकबाई से करा दिया गया था।
भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
एक दिन नरसी जी की भाभी ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई क्योंकि वह घर देर से आये थे यह अपमान वह सह नहीं पाये और उन्होंने अपने घर का ही त्याग कर दिया तथा वह गिर पर्वत के घने जंगल में कहीं चले गये वहीं कहीं उन्हें एक शिवालय दिखाई दिया नरसी जी वहीं रहने लगे और वहीं शिवजी की आराधना में लीन हो गये फिर सात दिनों बाद स्वयं भगवान शंकर ने उन्हें दर्शन दिये और कहा कि जो तुम्हारी इच्छा हो वो वरदान मांग लो।
भगवान शिव ने कराये कृष्ण के दर्शन :-
नरसी मेहता ने वह भक्ति किसी भी प्रकार के फल की कामना में नहीं की थी इसलिये नरसी जी ने कहा जो आपकी इच्छा हो वो मुझे दे दीजिये उनके इस वचन से प्रसन्न होकर भगवान शिव उन्हें गौलोक ले गये गौलोक में भगवान कृष्ण गोपियों के संग रासलीला रचा रहे थे ऐसा मनमोहित दृश्य देखकर नरसी मेहता उसी में खोकर रह गये।
भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें।
वह इस दृष्य को बिना पलकें झपकाए देखते रह गये और भक्ति रस में लीन हो गये तब ही भगवान कृष्ण ने नरसी जी की ओर देखा और उन्हें अपना आर्शिवाद प्रदान किया और कहा जैसे भक्ति रास में तुम डूबे हो वैसे ही रसपान का आनन्द सारे जगत को कराओ, नरसी जी ने इसे ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया और पृथ्वी पर जगह जगह कृष्ण भजन गाते हुए मग्न रहने लगे।
स्वयं श्री कृष्ण ने ली नरसी की भेजी हुई हुंडी :-
नरसी मेहता की ऐसी भक्ति से प्रेरित होकर बहुत से साधु संत उनके साथ भक्ति में लग गये मगर कुछ लोगों को नरसी जी का प्रसिद्ध होना अच्छा नहीं लगता था वह लोग नरसी जी को परेशान करने के नित नए बहाने ढूंढते थे परन्तु नरसी जी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया करते थे।
यह भी पढ़ें:- जया एकादशी से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ! जानें कैसे ?
एक समय द्वारिका जाने वाले यात्री जूनागढ़ आये उन यात्रियों के पास कुछ धन रखा हुआ था जिन्हें वह डाकुओं के भय के कारण अपने पास नहीं रखना चाहते थे इसलिये वे सब एक ऐसे साहुकार को ढूंढ रहे थे जो उस धन के बदले में एक हुंडी दे दे। उस समय हुंडी एक पत्र होता था उस हुंडी में रकम और दूसरे सेठ का नाम लिखा होता था और हुंडी लिखने वाले की मोहर तथा हस्ताक्षर होते थे उसे दूसरे नगर में सेठ को देने पर वह सेठ लिखी हुई रकम दे देता था, इससे रास्ते में हो रही चोरी का खतरा नहीं रहता था, जब यात्रियों ने किसी नगर सेठ का नाम पूछा तो कुछ शरारती व्यक्तियों ने नरसी जी का नाम दे दिया, वह यात्री गण नरसी जी के पास जाकर उनसे प्रार्थना करने लगे कि वह उनकी हुंडी लिख दे, नरसी जी ने उनसे कहा कि वह तो एक सन्यासी है उनके पास कुछ भी नहीं है कि वह हुंडी लिख दें, परन्तु वह यात्री समझ रहे थे कि नरसी जी यह सब केवल उन्हें टालने के लिये कह रहे हैं।