Article

क्यों देवी लक्ष्मी हमेशा दबाती रहती है विष्णु जी के पैर? - Why does Lakshmi press feet of Vishnu

एक पौराणिक कथा के अनुसार अलक्ष्मी, माता लक्ष्मी की बहन है उनके बिखरे बाल, खतरनाक आँखें, नुकीले दांत वह लक्ष्मी जी के बिल्कुल विपरीत है।  

अलक्ष्मी अक्सर अपनी बहन लक्ष्मी से मिलने जाया करती थी लेकिन वह जब जाती थी तब माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ होती या कुछ निजी पल बिता रही होती थी।  

एक बार अलक्ष्मी, माता लक्ष्मी से मिलने जा पहुंची अलक्ष्मी का यू अचानक आना माता लक्ष्मी को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अलक्ष्मी से पूछा कि तुम मुझे और मेरे पति को अकेला क्यों नहीं छोड़ देती? 

इस पर है अलक्ष्मी बोलीं कि मेरा कोई पति नहीं है, मेरी कोई आराधना भी नहीं करता इसीलिए तुम जहाँ जाओगी मैं तुम्हारे साथ रहूंगी। 

ये बात सुनकर माता लक्ष्मी को अत्यंत क्रोध आ जाता है और वो क्रोध में अलक्ष्मी को श्राप देती है की मृत्यु के देवता तुम्हारे पति होंगे और जहाँ भी गंदगी, ईर्ष्या, लालच, आलस होगा तुम्हारा वही वास होगा। 

तथा इसके बाद से ही माता लक्ष्मी श्री हरि के पैरों में बैठकर उनकी पैरों की गंदगी साफ करती है ताकि अलक्ष्मी उनसे दूर रह सकें।  

  • अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें