Article

क्या कल्कि अवतार के साथ कलयुग का अंत करने आएंगे भगवान गणेश ? (Will Lord Ganesha come to end Kali Yuga with Kalki Avatar)

हिन्दू धर्म में देवी देवताओं में गणेश जी को सबसे पहले पूजा जाता है.

और कलयुग में गणेश जी की बात करें तो पुराण के अनुसार कलयुग के अंत में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार होगा 

लेकिन कलयुग में भगवान विष्णु अकेले नहीं आएँगे उनके साथ विघ्नहर्ता गणेश जी का भी अवतार होगा.

जिस प्रकार कल्कि भगवान देवदत्त नामक सफ़ेद घोड़े पर सवार होकर पाप का नाश करेंगे उसी प्रकार गणेश जी भी नीले रंग के घोड़े पर सवार होकर पापियों का विनाश करेंगे.

पुराण में भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा है कि कलयुग के अंत में भगवान गणेश चारभुजा से युक्त होकर अवतार लेंगे.

इस अवतार में गणेश जी का नाम धूम्रवर्ण एवं सूपकर्ण होगा, भगवान के हाथों में खड्ग होगा.

अपनी इच्छा से गणेश जी सेना और सशस्त्र उत्पन्न करने में सक्षम होंगे.

पापियों के बढ़ते मनोबल और धर्म की हानि से गणपति के नेत्रों में क्रोध भरा रहेगा और आँखों से अग्नि की वर्षा करेंगे।

  • अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो तो इस जानकारी को शेयर करें