Article

क्यों माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की ही होती है पूजा? - Why only Ganesha is worshipped with Mata Lakshmi

पौराणिक कथाओं के अनुसार लक्ष्मी जी को धन की देवी होने का अभिमान हो जाता है 

भगवान विष्णु इस अभिमान को खत्म करना चाहते थे

इसलिए उन्होंने लक्ष्मी जी से कहा एक स्त्री तब तक पूर्ण नहीं होती है जब तक वह मां ना बन जाए 

लक्ष्मी जी का कोई पुत्र नहीं था इसलिए यह सुनकर लक्ष्मी जी बहुत निराश हो गई 

तब लक्ष्मी जी देवी पार्वती के पास पहुंची, माँ पार्वती के दो पुत्र थे इसलिए लक्ष्मी जी ने माँ पार्वती का एक पुत्र को गोद लेने की बात कही 

लक्ष्मी जी का दर्द को समझते हुए उन्होंने अपने पुत्र गणेश को उन्हें सौंप दिया 

इससे लक्ष्मी माता बहुत प्रसन्न हुई और माता लक्ष्मी ने कहा कि सुख समृद्धि के लिए भक्तों को पहले गणेश की पूजा करनी पड़ेगी तभी मेरी पूजा संपन्न होगी 

यही कारण है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है....

  • माता लक्ष्मी से जुड़ी आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.