बृहस्पति देवताओं के गुरू माने गये हैं आचार्य, तीन ऐसे दानों के बारे में बताया गया है बृहस्पति में जिन्हें महादान कहते हैं, अगर आप अपने सभी पापों को धोना चाहते हैं तो इनका दान ज़रूर करें आपको अपने सभी कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी।
श्लोक
त्रीणयाहूरतिदानानि गावः पृथ्वी सरस्वती
तारयन्ति हि दातारं सर्वपापादसंशयम
भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
गोदान (गाय का दान)
जो मनुष्य गौमाता का दान करता है उसे अपने जीवन में अपार पुण्य की प्राप्ति होती है, गौदान से जाने अंजाने में किये गये पापों से भी मुक्ति मिल जाती है और मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें:- अवतार नहीं फिर कौन है साई ? (who is sai?)
भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें
हम कई बार दान करने में असमर्थ हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में विद्या का दान करना सबसे अच्छा दान माना जाता है, जो मनुष्य लोगों को ज्ञान, धर्म और विद्या की बातें सिखाता है उस पर भगवान की कृपा बरसती है।
यह भी पढ़ें:- इन 12 नामों से करे हनुमान जी की स्तुति शीघ्र होंगे प्रसन्न
भूदान (भूमि का दान)
किसी मंदिर निर्माण कार्य के लिये या किसी भी जरूरतमंद को भूमि दान करने से शुभ फल की अवश्य प्राप्ति होती है, और उसे या उसके किसी भी संबंधी को रहने की जगह से संबंधित कभी कोई परेशानी नहीं होती।
संबंधित लेख :