Article

गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts Related to Republic Day)

गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही गर्व का दिन होता है, आइये जानते है गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्ये !

1- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 26 जनवरी 1930 को लाहौर में हुई बैठक में 26 जनवरी को ‘पूर्ण स्वराज दिवस’ के रूप में बनाने की घोषणा हुई थी. इसी वजह से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

2-  26 जनवरी 1950 को 10.18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया.

3- भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. इसके 448 आर्टिकल्स 22 हिस्सों, 12 शेड्यूल और 97 संशोधन है. इसके निर्माण में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था. भारतीय संविधान के वास्तुकार डॉ. भीमराम अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।

4- भारतीय संविधान पूरी तरह हाथ से लिखा गया है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है. हाथ से लिखी गई संविधान की मूल कॉपी को हीलियम से भरे बक्सों में संसद भवन की लाइब्रेरी में रखा गया है.

यह भी पढ़े -:  चंद्र ग्रहण: क्या हुआ आपकी राशि पर प्रभाव? जानें बचने के उपाय!

5- देश को गौरवशाली गणतंत्र राष्ट्र बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया. उन्हे याद कर इसी दिन देश के प्रधानमंत्री, देश के हजारों जवानों के सम्‍मान में अमर ज्‍योति पर पुष्‍प अर्पण करते हैं।
6- 21 गन सैल्‍यूट, बंदूकों और तोपों से सम्‍मान में सलामी देते हैं। यह सम्‍मान उस दौरान दिया जाता है जब राष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रीय ध्‍वज को फहराते हैं।

7- गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान एक क्रस्चियन गाना Abide with Me को बजाया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि यह गानां महात्मा गांधी के पसंदीदा गानों में से एक है।

8- गणतंत्र दिवस की पहली परेड 1955 को दिल्ली के राजपथ पर हुई थी.

9- भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को राष्ट्रपति पद के लिए सपत ली थी !

10- मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी 26 जनवरी 1963 को घोषित किया गया था !

11- भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे !