Article

संकष्टी चतुर्थी का महत्व तथा पूजा विधि (Sankashti Chaturthi Pooja Vidhi )

संकष्टी चतुर्थी :-

संकष्टी चतुर्थी को संकटहर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, यह पावन व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है। भगवान गणेश जी का पूजन विघ्न को हरने तथा मंगल करने के लिए किया जाता है, इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इस व्रत को प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है। यदि यह चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़े तो इसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं। अंगारकी चतुर्थी को अत्यंत शुभ तिथि माना जाता है क्योकि मंगलवार गणेश जी का दिन माना जाता है।

यह भी पढ़ें:- इन 12 नामों से करे हनुमान जी की स्तुति शीघ्र होंगे प्रसन्न​

भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में दो चतुर्थी तिथि आती हैं, जिसमे कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी तथा शुक्ल पक्ष में आने वाली संकष्टी चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। संकष्टी एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है 'कष्ट से मुक्ति'।

संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि :-

श्रद्धालु इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर के भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं एवं व्रत रखते हैं। इस व्रत में केवल फल, साबूदाना, मूंगफली, आलू आदि खाया जाता है। गणेश जी की पूजा दिन में दो समय होती है, एक प्रातःकाल में और दूसरा रात्रि में। भगवान गणेश जी को पीले रंग के पुष्प चढ़ाये जाते हैं, तथा मोदक का भोग लगाया जाता है। किन्तु संकष्टी के दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डुओं का भी विशेष भोग लगाया जाता है और व्रत के अगले दिन प्रसाद स्वरुप बांटा भी जाता है। चंद्र दर्शन के बाद पूजा की जाती है एवं व्रत कथा पढ़ी जाती है।  

भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें

संकष्टी चतुर्थी का महत्व :-

संकष्टी के नाम से ज्ञात होता है की यह व्रत संकट को हरने वाला है और इस व्रत का पालन करने से किसी भी प्रकार की परेशानी दूर हो जाती है, जीवन में सुख शांति आती है। इस व्रत को महिला एवं पुरुष दोनों ही सम्पूर्ण भाव के साथ रखते हैं। गणेश जी बुद्धि और ज्ञान के प्रतीक हैं इसलिए इनका पूजन विद्यार्थी भी करें तो उन्हें ज्ञान की प्राप्ति होती है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है। चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन को अत्यंत शुभ माना जाता है, चंद्र दर्शन के बाद ही यह व्रत पूर्ण भी होता है।

संबंधित लेख :​​​​