तुला (Libra): (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते)
इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवं जातिकायें दाम्पत्य जीवन के आंगन में खुशियों से अभिभूत होते रहेंगे। किये गये प्रयासों के फलीभूत होने के आसार रहेंगे। किन्तु सप्ताह के मध्य भाग से आय की अपेक्षा व्यय भार बढ़ा हुआ रहेगा। यदि कोई कानूनी मामलें हैं, तो उन्हें हल करने के लिये परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से सप्ताह के मध्य भाग तक परेशानी रहेगी। अतः तामसिक आहारों के सेवन से बचें, वहीं प्रेम संबंधों में कुछ बातों को लेकर टकरार की स्थिति रहेगी। अतः ऐसी किसी भी नोक-झोक से बचे जो संबंधों में दरार डालने वाले हो। किन्तु सप्ताह के तृतीय व चतुर्थ भाग संबंधित क्षेत्रों में शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाला रहेगा। इस सप्ताह भाई बहनों के सहयोग से किसी धार्मिक कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह वांछित प्रगति को देने वाला रहेगा। किन्तु धैर्य व विवेक को बनायें रखें।