वृश्चिक (Scorpio): (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित उद्योग धंधों से अच्छे लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे संबंधित कार्य व कारोबार को संचालित करने के लये तत्पर रहेगे। क्योंकि इस सप्ताह के गोचरीय क्रम में अर्थ क्षेत्रों में कदम-कदम पर सफलता की स्थिति बनी हुई रहेगी। किन्तु संतान पक्ष को रोजगार से लगाने और कारोबारी हुनर देने की नेक मंशा की उपेक्षा कर सकते है। जिससे आप उन्हें कुछ वक्त देकर पुनः सुनहरें मौकों को देते हुए रहेंगे। हालांकि सेहत के लिये यह सप्ताह बहुत सकारात्मक नहीं रहेगा। अतः अपने खान-पान को साधते हुए रोगप्रतिरोध बढ़ाने वाले उपयोगी योगासनों का सहारा लें, तो अच्छा रहेगा। वहीं पूंजी निवेश व विदेश के संदर्भों को साधने में इस सप्ताह अच्छी बढ़त की स्थिति रहेगी। सप्ताह के तीसरे भाग में स्वजनों को लेकर कुछ भाग-दौड़ की स्थिति रहेगी।