वृश्चिक (Scorpio): (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू)
साल के पहले महीने में वृश्चिक राशि के जातकों को कोई भी कदम जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में उठाने से बचना चाहिए अन्यथा नाहक ही तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यदि आप जीवन से जुड़ी उलझनों को बुद्धि और विवेक के साथ सुलझाने का प्रयास करते हैं तो निश्चित रूप से यह माह बीते महीने के मुकाबले बेहतर साबित हो सकता है। माह के पूर्वार्ध में भले ही आपको अपने करिअर और कारोबार से जुड़ी कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए गुडलक लिए रहेगा। इस दौरान आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त होने लगेगी। कामकाज की व्यस्तता के बीच आपको इस महीने अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं बड़े लाभ का कारण बनेगी। अनियमित दिनचर्या या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर आपको शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में आपको फिजूलखर्ची से भी बचना होगा, अन्यथा माह के अंत तक आपको उधार मांगने तक की नौबत आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों पर इस दौरान अचानक से काम का ज्यादा बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना होगा। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए किसी तरह की गलतफहमी से बचें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की लाल पुष्प चढ़ाकर बजरंग बाण का पाठ करें।