profile author img

Shri Ghanshyam Vashisht Ji

Join Date : 2021-03-25

संक्षिप्त परिचय

वैदिक आध्यात्मिक बाङमय गरिमामयी व्यास परम्परा विलक्षण वाग्धारा की उत्ताल उर्मि के रसमय वाहक पूज्य प. श्री घनश्याम वशिष्ठ(कान्हा भईया) जी का जन्म ब्रज मण्डल क्षेत्र के होडल ग्राम में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ जहाँ पर श्रीकृष्ण के अनेक ऐश्वर्यमयी लीलाएं की ऐसी पुण्यमयी भूमि में   "कान्हा भईया" जी का जन्म दि. 16.11.1990 को हुआ। आपके पूज्य दादा स्वर्गश्री लखनलाल स्वामी जी भी परम भागवत भक्त व सरल सहज स्वभाव के धनि थे उनका आदर गांव के प्रत्येक प्राणी में स्वाभाविक रूप से था आपके पूज्य पिता जी श्री राजेश वशिष्ठ एवं माता श्री धर्मवती देवी जी अत्यंत धार्मिक , सदग्रहस्थ है जिनकी पूर्ण कृपा सदैव कान्हा भईया जी पर बनी रहती है।

कान्हा भईया जी श्री निम्बार्क सम्प्रदा से दीक्षित है इनके गुरुदेव पूज्य श्री भी एक प्रसिद्ध भागवत वक्ता है निम्बार्क सम्प्रदा चतुर वैष्णव सम्प्रदायों में से एक ऐसी सम्प्रदा है जिसमे युगलसरकार ठाकुर श्री राधामाधव जु की सेवा को विशेष माना गया है।

श्री निम्बार्कपीठाधीरश्व्वर ब्रह्मलीन जगद्गुरु श्री श्री जी महाराज जु का आशिर्वाद रूप में स्नेह आपको प्राप्त हुआ है वर्तमान में पीठ पर विराजमान निम्बार्कपीठाधीरश्व्वर जगद्गुरु परम् पूज्य श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री श्री जी जु महाराज जी का आशिर्वाद रूपी प्रेम समय समय पर मिले उनके विचारो से ही कान्हा भईया जी को सदमार्ग मिलता रहता है कान्हा भईया जी भी सदैव निम्बार्क पीठ की गरिमा को ध्यान में रखकर कार्य करते है आचार्य परम्परा का सदैव सम्मान करते हैं निम्बार्क पीठ के आदेशो का कर्तव्य निष्ठा से निर्वाहन करते हैं।