बिना खर्च किए दूर होगी हर समस्या
2. आर्थिक तंगी के लिये - यदि घर में तंगी रहती है, या सर पर बहुत ज्यादा कर्जा हो गया हो, या बिजनेस में घाटा हो रहा हो तब एक लाल कपड़ा है। किसी भी साईज का उस लाल गुलाब के फूल, लाल चंदन का टुकड़ा थोड़ी सी रोली के साथ सवा रूपये रखे और इस कपड़े को बांधकर पोटली बना लें। और इस पोटली को अपने तिजोरी में रख ले। इस उपाय को करने से आप की आर्थिक समस्या खत्म हो जायेगी।
3. व्यापार में सफलता पाने के लिए - यदि दुकान या बिजनेस में मुनाफा ना हा रहा हो तो रविवार की दोपहर में कागज पर 5 नींबू बनाये और पीले रंग से इन्हें भर दे। थोड़ी सी काली मिर्च थोड़े से सरसो के दाने साथ मिलाकर इन्हें अपनी दुकान में कही रख दें। रात भर इन्हें वही दुकान में रहने दे अगली सुबह यानि सोमवार के दिन इन सब को किसी सुनसान कच्ची धरती में गाड़ दे आपका व्यापार सफलता की ओर बढ़ने लगेगा।
4. यदि आॅिफस में कोई सीनियर परेशान करता हो - इक सफेद कपड़ा ले। उस सूखे काजल से अपनी तर्जनी उंगली से उस व्यक्ति का नाम लिखे जो आपको परेशान करता है। इसके बाद जितने अक्षर व्यक्ति के नाम पर है उस पर उतनी बार थूके। और कपड़े को कही मिट्टी में दबा दें।