लाल किताब के पांच अचूक टोटके जो आपकी रोजाना की जिंदगी में बड़े काम आयेगें
1. आर्थिक समस्या के छुटकारे के लिए- यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्याओं को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटे। आपके जीवन की आर्थिक समस्या दूर हो जायेगी।
2. घर और कार्यस्थल में धन वर्षा के लिए- इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें! या एक मछली घर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछली हो रखें। इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें। यदि कोई मछली मर जाये तो उसको निकालकर नई मछली लाकर उसमें डाल दें। इस उपाय को करने से आपके घर और आफिस दोनो में धन की वर्षा होने लगेगी।
3. परेशानी से मुक्ति के लिए- आजकल हर आदमी किसी न किसी कारण से परेशान है। कारण कोई भी हो आप एक तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें थोड़ा सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जाये। सुबह उस जल को तुलसी के पौधे पर चढ़ा दें। धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी।
4. नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रूकवाने के लिए - पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें। उसे किसी वीरान जगह पर गाड दें। ख्याल रहे कि जिस औजार से आपने जमीन खोदी है उस औैजार को वापिस न लायैं उसे वही फेंक दें दूसरी बात जो ध्यान रखने वाली है वो यह है कि सुरमा डली वाला हो ओर एक डली लगभग 5 ग्राम की हो। एक से ज्यादा डलियां नही होनी चाहिए। इस उपाय को करने के बाद नौकरी जाने का खतरा या ट्रांसफर रूकवाना हो आप का काम बन जायेगा।
यदि आपको सही नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही हो तो: आप इन उपायों को अपना सकते है।
1. किसी भी कुएं में आधा किलो लगभग दूध डालें। ध्यान रहें की उस कुएं में पानी होना चाहिए। जो उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं।
2. किसी भी गरीब को काला कम्बल दान दें। ये दान आप किसी भी दिन कर सकते हैं।
3. 6 मुखी रूद्राक्ष की माला या 108 मनकों वाली माला घारण करें। जिसमें हर मनके के बाद चांदी के टुकड़े पिरोये हों। ये उपाय करने पर सही नौकरी मिलने में आ रही दिक्कत दूर हो जायेगी। पर लाल किताब के इन उपायों को करते समय कुछ सावधानियां बरते जैसे
1. सभी उपाय दिन में ही करने चाहिये अर्थात सूरज उगने के बाद व सूरज डूबने से पहले
2. सच्चाई व शुद्ध भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
3. किसी भी उपाय के बीच मांस, मदिरा, झूठे वचन, परस्त्री गमन की विशेष मनाही है।
4. सभी उपाय पूरे विश्वास व श्रद्धा से करें, लाभ अवश्य होगा।
5. एक दिन में एक ही उपाय करना चाहिए यदि एक से ज्यादा उपाय करने हों तो छोटा उपाय पहले करें
6. एक उपाय के दौरान दूसरे उपाय का कोई सामान भी घर में न रखें।
7. जो भी उपाय शुरू करें तो उसे पूरा अवश्य करें अधूरा न छोड़ें।
लाल किताब के 7 अचूक उपाय
1. सुबह उठकर सबसे पहले घर की मालकिन अगर एक लोटा पानी घर के द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के आने का रास्ता खुल जाता है और घर में बरकत रहती हैं।
2. अगर आप चाहते है कि घर में शुक्र- शांति बनी रहे तो अमावस्या के दिन घर को अच्छी तरह से साफ करे कच्ची लस्सी बनाकर पूरे घर में उसका छिंटा दे। मंदिर में 5 अगरबत्ती जलायें।
3. महीने में 2 बार किसी भी दिन घर में उपला जलाकर लोबान व गूगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा बीमारी दूर होती है।
4. आपके घर में अगर अग्नि कोण में पानी की टंकी रखी हो तो घर में कर्ज व बीमारी कभी समाप्त नहीं होती है। इससे बचने के लिए कोने में लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता रहे।
5. घर में पैसा रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ रखें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी बढ़ती है।
6. किसी रोज संध्याकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भरकर बांए हाथ से नजर लगे बच्चे के सर से सात बार उतारकर चैराहे पर रख आएं या किसी कुत्ते को पिला दें, नजर दोष दूर हो जायेगा।
7. घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
अपनाये इन उपायो को ओर जीवन में सुख और धन दोनो को लायें।
खोले किस्मत का ताला
स्बसे पहले आप ताले की दुकान पर किसी भी शुक्रवार को जाएं ओर एक स्टील या लोहे ताला खरीद लें। लेकिन ध्यान रखें ताला बंद होना चाहिए खुला ताला नहीं। ताला खरीदते समय उसे दुकानदार को खोलने दें आप उस ताले को ना खोलें। ताला सही है या नहीं यह जांचने के लिए भी न खोलें। बस बंद ताले को खरीदकर ले आएं। उसे ताले को एक डिब्बे में रखे और शुक्रवार की रात को ही अपने सोने वाले कमरे में बिस्तर के पास रख लें। शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापिस अपने घर आ जाएं।
विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा। यह जानामाना प्रयोग है अपनी किस्मत चमकाने के लिए इसे अवश्य आजमाएं। ....