ससुराल में सुखी रहने के टोटके
पहला टोटका- कन्या अपने हाथ से हल्दी की 7 साबूत गांठे, पीतल का एक टुकड़ा और थोड़ा सा गुड़ ससुराल की तरफ फेंके, ससुराल में सुरक्षित और सुखी रहेगी।
दूसरा टोटका- कन्या की शादी हो जाने के बाद उसके घर से विदा होते समय एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी और एक पीला सिक्का डालकर उसके आगे फेंक दें, उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।
तीसरा टोटका- सवा पाव मेहंदी के तीन पैकेट ( लगभग सौ ग्राम प्रति पैकेट ) बनाएं और तीनों पैकेट लेकर काली मंदिर या शस्त्र धारण किए हुए किसी देवी की मूर्ति वाले मंदिर में जाएं। वहां दक्षिण, पत्र, पुष्प, फल, मिठाई, सिंदूर तथा वस्त्र के साथ मेहंदी के तीनों पैकेट चढ़ा दें। फिर भगवती से कष्ट निवारण की प्रार्थना करें और एक फल तथा मेहंदी के दो पैकेट वापस लेकर कुछ धन के साथ किसी भिखारिन या अपने घर के आसपास सफाई करने वाली को दें। फिर उससे मेहंदी का एक पैकेट वापस ले लें और उसे घोलकर महिला के हाथों एंव पैरों में लगा दें। महिला की पीड़ा मेहंदी के रंग उतरने के साथ-साथ धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। और ससुराल में लड़की खुशी के साथ रहने लगेगी।
इन उपायों को अजमाने से विवाहित स्त्री का जीवन अपने ससुराल या अपने पति के घर में हमेशा खुशियों, सुख समृद्धि, धन ऐश्वर्य के साथ व्यतीत होगा। साथ ही इस उपाय को करने के बाद आपके ससुराल में यदि किसी व्यक्ति की तबीयत भी खराब है तो वह भी ठीक हो जायेगी।