सुखी वैवाहिक जीवन के लिये अचूक टोटके
1. शयन कक्ष में देवताओं की मूर्ति या चित्र न लगाएं
2. धर को क्रिस्टल के सामान से सजाएं।
3. बैड पर गुलाबी या लाल रंग की बेडशीट ही उपयोग में लाएं। काले व गहरे रंग की चादर को आवाईड करे।
4. सोते समय कोशिश करे की आपका नाईट सुट लाल रंग का हो।
5. बैडरूम की दीवारें पेंट करवाते समय रंगा का विशेष ध्यान दे क्योंकि रंगो का हमारी जिंदगी मे गहरा असर पड़ता है। शयन कक्ष की दीवारें पर गुलाबी या नीले रंग का पेंट करवाएं या ऐसे रंग से पेंट करे जो आपकी आंशो को भाएं।
6. बैडरूम को हमेशा दक्षिण पश्चिम ( साउथ - वेस्ट ) में ही बनवायें।
7. बिस्तर पर एक ही गद्दे का प्रयोग करें।
8. लकड़ी पलंग वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है।
9. शयन का पलंग चैकोर या आयताकार होना चाहिए।
10. आप बेडरूम में ताजा फूल रख सकते हैं।
हींग- आपके काम बनाने में हींग का भी एक समाधान का काम करता है। कहते हैं, जब काफी कोशिशों के बाद भी आपका मनचाहा काम नहीं हो पा रहा हो तो एक चुटकी हींग अपने सिर के ऊपर से घुमाकर उत्तर दिशा में फेंक दें और उसके बाद घर से बाहर निकलें। आप का काम बन जायेगा।
इलायची- जब आप किसी खास काम से घर से बाहर निकल रहे हों तो तीन हरी इलायची अपने दांए हाथ में रखें और श्रीं श्रीं के उच्चारण के बाद इसे खा लें। इलायची खाने के बाद धर से बाहर कदम रखें, लेकिन ध्यान रहे कि धर से निकलने के दौरान घर की ओर पलट कर न देखें। कहते हैं कि ऐसा करने से आप जिस काम से बाहर निकल रहे हैं बन जाता है।
नीला धागा- आप हाथ में नीले रंग का धागा लेकर घर से निकलिए और रास्ते में जो भी तीसरे नंबर पर खंभा नजर आए उस खंभे पर उस धागे को लपेटते वक्त अपनी मनोकामना मन ही मन जरूर कहें।
रोटी- आप घर से बाहर निकल रहे हों तो हाथ में रोटी रख लें। रास्ते में ध्यान रखें कि जहां भी कोई कौआ नजर आए उस कौओ को यह रोटी डाल दें। देख लें कि यदि कौए ने उस रोटी में मुंह लगा दिया है तो आप आगे बढ़ सकते हैं। ऐसा करने से काम बनने के रास्ते नजर आने लगते हैं।