सूर्य देव सो गए छाया अँधेरा चुप चाप ये गगन सो गयी हैं धरा तू भी सो जा लाल मेरा कहना न माँ का तू ताल रे सो जा मेरे लाल रे सो जा मेरे लाल रे. हमम…हमम..ला ला. तू दिल के मेरा टुकड़ा मेरे नैनो का है तू तारा मेरी भूल छमा कर मेरे लाल तू. मेरा पारण तू मेरा दुलारा गोदी में ममता तड़पे माँ बेबस है लेकर है ये. सो जा मेरे लाल रे सो जा मेरे लाल रे