मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है
तुमसे मिनल होगा मेरी तकदीर है
लिखा है ऐसा लेख बाबा, लिखा है ऐसा लेख
।। अन्तरा ।।
लिखता है लिखने वाला, सोच समझ कर
मिलना बिछुड़ना बाबा होता समय पर
इसमें मीन ना मेख बाबा, इसमें मीन न मेख,
लिखा है.................................।।1।।
किस्मत का लेख कोई मिटा नहीं पायेगा
कैसे मिलन होगा, समय ही बताएगा
मिटती नहीं है रेख बाबा, मिटती नहीं है रेख,
लिखा है.................................।।2।।
ना वो दिन रहे हैं ना ये दिन रहेंगे
‘बनवारी’ देख लेना जल्दी मिलेंगे
इन हाथों को देख बाबा, इन हाथों को देख,
लिखा है.................................।।3।।