सूर्य करेंगे आपके धन की समस्या का समाधान (How the God Sun can Solve all Your Problems )
क्या आपको भी हर किसी की तरह लगता है कि आपकी सैलरी या वेतन आते ही खर्च हो जाता है, पैसा घर पर टिकता नहीं। दरअसल धन की स्थिति हमारे ग्रहों पर निर्भर करती है, कमज़ोर ग्रह फ़िज़ूलख़र्ची करवाते हैं। इसलिए अच्छे से अच्छा वेतन कमाने वाले लोग भी महीने के अंत में पैसो की कमी को झेलते हैं।
भगवान सूर्यनारायण को प्रसिद्धि और सम्मान दिलाने वाला ग्रह माना जाता है। इनके कारण ही हमे सफलता और सम्मान की प्राप्ति होती है। अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं है तो व्यापर और रोजगार की स्थिति अच्छी नहीं हो सकती। साथ ही अगर सूर्य की स्थिति अच्छी होगी तो हर तरफ लाभ ही लाभ नजर आएगा।
अगर आपकी सैलरी भी ज़रुरत से ज़्यादा खर्च हो रही है, अथवा बच नहीं रही तो आपको सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए। सूर्य देव की पूजा और कुछ विशेष उपाय से तत्काल आप की आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी।
तनख्वाह को नियंत्रण में खर्च करने के साथ ही मान- सम्मान की प्राप्ति के लिए –
• आपको रविवार की रात सोने से पहले एक ग्लास दूध अपने सिरहाने के पास रखना होगा। अगले दिन प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत हो कर सूर्योदय के समय बबूल के पेड़ की जड़ में उस ग्लास के दूध को चढ़ा देना। यह कार्य पूरब दिशा की ओर मुख कर के ही संम्पन्न करिये।
• प्रत्येक रविवार को ये उपाय करने से शिघ्र ही आपको धन लाभ होगा और परेशानियों से निजात मिलेगी।
• यदि आप किसी ब्राह्मण द्वारा अपने घर पर सूर्य यंत्र स्थापित करा लें तो आपका कल्याण होगा। समस्त सुख और वैभव आपके कदम चूमेंगे।