सिंह (Leo): (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे)
इस सप्ताह सिंह राशि वालों को देव दर्शन व धर्म कामों को अंतिम रूप देने की अभिलाषा पूरी रहेगी। वहीं घर व परिवार में इस सप्ताह का गोचर शुभ व सकारात्मक माहौल को देने वाला रहेगा। सप्ताह के शुरूआत से ही आप भाग्यशाली बने हुये रहेंगे। वहीं आजीविका के क्षेत्रों में उम्दा किस्म के प्रदर्शनों के लिये पुरस्कार हेतु नामित किये जाने की स्थिति रहेगी। यदि आप क्रीड़ा जगत से जुड़े हैं, तो इस सप्ताह संबंधित स्थानों की यात्रा में जाने को तैयार रहेंगे। वहीं शानदार पारी के लिये सम्मानित होगे। सामान्य काम-काजी जीवन के लिये यह सप्ताह अच्छा बना हुआ रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह अच्छा बना हुआ रहेगा। किन्तु सप्ताह के अंतिम भाग में ग्रहीय गोचर व्यय को बढ़ाने वाला रहेगा। पे्रम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य किस्म के परिणामों से युक्त रहेगा। अतः अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचें।