मिथुन (Gemini): (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा)
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एवं जातिकायें संबंधित कारोबारी क्षेत्रों में जारी तेजी के रूख से खुश रहेगे। चाहे वह उत्पादन व विक्रय के क्षेत्र हो या प्रबंधन तथा शेयर बाजार से जुड़े मामलें हो इस सप्ताह ग्रहीय गोचर उच्च किस्म की बढ़त को देने वाला रहेगा। यानी एक सफल कारोबारी की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करने में सक्षम रहेंगे। यदि आप निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार की तलाश में हैं, तो इस सप्ताह सफल होने के आसार रहेंगे। वहीं सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के शुरूआत से मध्य भाग तक अच्छी स्थिति रहेगी। किन्तु सप्ताह के तीसरे भाग में सेहत में रोग व पीड़ाओं की आशंका बनी हुई रहेगी। वहीं प्रेम संबंधों के लिहाज से इस सप्ताह के मध्य भाग अच्छे रहेगे। अध्ययन में सफल होने के लिये सार्थक प्रयासों को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह अधिकतर अच्छे व शुभ परिणामों को देने वाला रहेगा।