कुम्भ (Aquarius): (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा)
इस सप्ताह कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को पूंजी निवेश एवं विदेश के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी। जिससे आप प्रसन्न होते रहेंगे। हालांकि इस सप्ताह आपको संबंधित क्षेत्रों के कारोबार हेतु स्थान के चयन हेतु कशकमश करनी पडे़गी। हालांकि कानूनी एवं दस्तावेजी तथ्यों को लेकर आप अधिक सजग बने हुये रहेंगे। जिससे कार्य एवं व्यवसाय की गति अवरूद्ध नहीं रहेगी। सप्ताह के पहले भाग में सेहत में कुछ रोग एवं पीड़ाओं के कारण आपको परेशानी उभर सकती है। वहीं ग्रहको को लुभाने और विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने में आपको और अधिक सक्रियता के साथ चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको संबंधित क्षेत्रों से मिलेजुले परिणामों की स्थिति रहेगी। क्योंकि संबंधित कार्य एवं व्यापार तथा सेहत के मामलों में गोचरीय प्रभाव के कारण शुभाशुभ परिणामों की स्थिति रहेगी।