कर्क (Carcer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एवं जातिकायें कार्मिक व व्यापारिक जीवन में बढ़त दर्ज करने में सक्षम रहेंगे। संबंधित सेवाओं के सदंर्भो में सम्मान के भागीदार रहेगे। यदि आप कोरोबारी है तो बाजार के रूख को भाॅपते हुये इस सप्ताह मुनाफा कमाने के अच्छे अवसर बने हुये रहेंगे। घर व परिवार में शुभ व सकारात्मक माहौल बना हुआ रहेगा। बहुत सम्भव है। कि इस सप्ताह कुछ कामों को पूरा करने तथा किसी संस्था के प्रमुख से मिलने हेतु जाना पड़ेगा। वहीं धर्म लाभ व परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने में इस सप्ताह सफल रहेंगे। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश में इस सप्ताह के अंतिम दिनों में कुछ परेशानी हो सकती हैं, ऐसे में आपका व्यय का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा। यदि आप सुरक्षा से जुड़े हैं, और किसी संदिग्ध या जासूस की तलाश में हैं, तो इस सप्ताह के अंतिम दिनों में उन्हें पकड़ने में सक्षम रहेंगे। अतः सधे हुये प्रयासों को जारी रखें।