कर्क (Carcer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं का सुख एवं सौभाग्य बढ़ा हुआ रहेगा। जिससे आप अपने सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन के कामों को पूरा करने में सक्षम होते रहेंगे। इस सप्ताह ग्रहीय गोचर के कारण आपको वांछित परिणामों की स्थिति रहेगी। हालांकि संबंधित भावों में पाप ग्रहीय प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में आपकी परेशानियां बढ़ी हुई रहेगी। किन्तु सप्ताह का गोचर परिणाम आपके लिये यश कीर्ति एवं मान सम्मान को देने वाला होगा। हालांकि सप्ताह के पहले भाग में आपको प्रशासन की तरफ से नोटिस मिल सकती हैं। जिससे आप लगातार परेशान होते रहेंगे। किन्तु सप्ताह के मध्य एवं अंतिम भाग में आपको निश्चित तौर सफलता की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप अपने कामों को तय समय में पूरा करने सक्षम रहेंगे। वहीं पे्रम संबंध एवं आमदनी के लिहाज से भी सप्ताह का यह समय आपके लिये अच्छा बना हुआ रहेगा।