कन्या (Virgo): (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो)
इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एवं जातिकायें संबंधित कार्य व व्यापार में बेहतरीन परिणमों को पाने के लिये उत्सुक बने हुये रहेंगे। परिणामतः संबंधित क्षेत्रों में कड़े परिश्रम से गुजरने की जरूरत रहेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से सप्ताह के शुरूआती दिनों में कुछ परेशानी उभर सकती है। अतः संतुलित खान-पान के क्रम को कमजोर न करें, अन्यथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमतायें प्रभावित होती रहेगी। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग से पुनः घर व परिवार के साथ समांजस्य बना हुआ रहेगा। वहीं संबंधित कार्य व व्यापार में प्रतिष्ठा के भागी बने हुये रहेंगे। यदि आप राजनैतिक व सामाजिक जीवन से जुड़े है। तो इस सप्ताह जन समर्थन को हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कहने का अभिप्राय है, कि इस सप्ताह संबंधित कार्य व व्यापार में छोटी-छोटी परेशानियों को छोड़ दें, तो हौसले बुलंद रहेंगे। अतः प्रयासों को पूरी तत्परता से जारी रखें।