मकर (Capricorn): (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र)
इस सप्ताह के शुरूआती दौर से मकर राशि के जातक एवं जातिकाओं को संबंधित कार्य एवं व्यापार में अच्छी बढ़त की स्थिति बनी हुई रहेगी। चाहे वह सामाजिक जीवन हो या फिर राजनैतिक जीवन हो आपको वांछित सफलता प्राप्त होने के अवसर बने हुये रहेंगे। वहीं संबंधित वित्तीय एवं विधिक मामलों में भी आपको अच्छे अवसर इस सप्ताह बने हुये रहेंगे। हालांकि इस सप्ताह आपकी शारीरिक क्षमताओं में कुछ कमजोरी उभर सकती है। अतः अपने खान-पान को और नियमित तथा अच्छा करें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को उच्च करने में अच्छी सफलता की स्थिति बनी हुई रहेगी। इस सप्ताह के अंतिम भाग में ग्रहीय गोचर के कारण आपको निजी संबंधों में वांछित कामयाबी की स्थिति रहेगी। किन्तु कामों को पूरा करने और संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान को परिपक्व बनाने की दिशा में आपको और सक्रिय होने की जरूरत बनी हुई रहेगी।