मकर (Capricorn): (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र)
इस सप्ताह के पहले भाग से ही संबंधित विभाग में सहकर्मियों व अधिकारियों के मध्य कुछ बातों में मतभेदों के गहराने की स्थिति रहेगी। अतः धैर्य व विवेक से काम लें, तो अच्छा रहेगा। यदि राजनैतिक जीनव से जुडे़ हैं, तो कोई सम्मान खराब करने की साजिश रच सकता है। अतः सूझबूझ के क्रम को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। सेहत के लिये भी इस सप्ताह के पहले भाग बहुत सकारात्मक नहीं रहेगे। यदि आप चिकित्सक हैं, तो संक्रमण व बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुये सतर्कता बनाये रखनें के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दे सकते हैं। क्योंकि ग्रहीय गोचर इस सप्ताह के शुरूआत में तनाव भरे परिणामों को देने वाला रहेगा। वहीं सप्ताह के मध्य भाग से पुनः कार्य व कारोबार की गाड़ी सरपट दौड़ती हुई रहेगी। पे्रम संबंधों में खुशनुमा बात-चीत का दौर रहेगा। वहीं सप्ताह के तीसरे व अंतिम भाग में अच्छी आमदनी होने के आसार रहेंगे।