मीन(Pisces): (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची)
इस सप्ताह मीन राशि के जातक एवं जातिकायें भवन व भूमि मे हक को प्राप्त करने की शुरूआत कर सकते हैं। यदि आप पंूंजी निवेश व विदेश के कामों को संचालित करने वाले है। तो निश्चित तौर पर बढ़त की स्थिति बनी हुई रहेगी। किन्तु स्वास्थ्य में पीड़ाओं की स्थिति रहेगी। अतः जरूरी रोगोपचार से किनारा न करें, इस सप्ताह के मध्य भाग में घर व परिवार के साथ समांजस्य से युक्त रहेंगे। यदि आप सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता हैं, तो सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप सकते है। वहीं सामान्य काम-काजी जीवन अच्छा बना हुआ रहेगा। किन्तु इस सप्ताह के तृतीय भाग से संबंधित सेवाओं व कारोबार को उन्नत करने में छोटे-छोटे अवरोधों के उत्पन्न होने के आसार रहेंगे। वहीं इस सप्ताह के अंतिम भाग में अभिनय व फिल्मादि के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त के अवसर बने हुये रहेंगे। पे्रम संबंधों में मधुरता रहेगी।