शिव का नाम रटे जा पल पल, लागे ना कोई मोल रे, हर हर बम बम बोल रे, बम बम हर हर बोल रे।।
हर हर बम बम जपने वाले, शिव को लगते प्यारे, शिव को लगते प्यारे, महादेव कैलाशी का तू, निशदिन ध्यान लगा रे, निशदिन ध्यान लगा रे, मन की अंगूठी में तू जड़ ले, मन की अंगूठी में तू जड़ ले, ये हिरा अनमोल रे, हर हर बम बम बोल रे, बम बम हर हर बोल रे।।
जिसने जो माँगा दे डाला, ऐसे है शिव दाता, ऐसे है शिव दाता, शिव से न कोई भेद छिपा है, वो त्रिकाल के ज्ञाता, वो त्रिकाल के ज्ञाता, सबकी नेकियाँ बदिया रहा वो, सबकी नेकियाँ बदिया रहा वो, सच के तराजू तोल रे, हर हर बम बम बोल रे, बम बम हर हर बोल रे।।